जिंदगी नाराज हो सकती है,
निष्ठूर नहीं
जिंदगी देर हो सकती है,
चुकती नहीं
जिंदगी आती है
पर कभी सीधे रास्ते नहीं
आती
उस राह नहीं आती
जिस राह हम टकटकी लगाए होते
हैं
पर जिंदगी आती है
जिंदगी आती है
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडियों से
जिंदगी आती है
पिछवाड़े से
और थपथपा कर हमें चौंका
देती है
पर जिंदगी आती है
जरुर आती है
जिंदगी आती है
रात के सन्नाटे में
बिना दस्तक दिए
नींद के आगोश से झकझोर हमें
डराती है
पर गले भी लगाती है
जिंदगी आती है
जरुर आती है...................।