Monday, February 16, 2015

यह कौन सा दौर है....


यह कौन सा दौर है दोस्त
यह चल रही कैसी बयार है
वो शख्स जो जुदा सा लगता था
भीड़ का एक चेहरा बन तैयार है
 
वो मेरा दोस्त नहीं था
पर किसी से तो किया था
दोस्ती का मौन वादा उसने
वो मेरा हमराज नहीँ था
पर किसी के अँधेरे पलों को
किया था साझा उसने
लेकिन फिर क्या हुआ कि
मोड़ आते ही मुँह फेर चल पड़ा
नए चेहरों की तलाश में
यह कौन सा दौर है दोस्त
यह चल रही कैसी बयार है...
 
हम यह नहीं कहते कि
हमने दुनिया की बगिया में
फूलों के मेले लगाये हैं
पर इसकि क्यारियों में
बूंदों में ही सही
हम नहीं भूले पानी डालना
फिर क्यों भूल गए वो लोग
जो कभी किया करते थे दावा
अपना सा होने का
यह कौन सा दौर है दोस्त 
यह चल रही कैसी बयार है....
 
तुम कहते हो
वो चल रहे दौर के मुताबिक़ हैं
हम ही ढीठ हैं जो ढ़ो रहे
इस दौर में भी उस दौर को
पर क्या
ईश्वर भी ढीठ नहीं
जो अब भी गढ़ रहा
पुराने सांचे में हम जैसे चेहरे
जिनके लिए
दुनिया का यह मुकाम
पहचान से है इतना परे
कि लगता है क्यों कर जिएं?
यह कौन सा दौर है दोस्त
यह चल रही कैसी बयार है
वो शख्स जो जुदा सा लगता था
भीड़ का एक चेहरा बन तैयार है.......।

Saturday, January 24, 2015

रास्तों की दरकार है...

मंजिलों की आस अब कहाँ
बस रास्ते मिलते जाएँ
कि मिलता रहे साथ
सांसों की रफ़्तार को
समय के रेत-कण से भरी मुट्ठी
खाली न हो एक ही जगह
मिलता रहे उसे अवसर
आड़ी-तिरछी लकीरें खींचने को

मंजिलों की तलाश अब कहाँ
बस रास्तों की दरकार है
कि सफ़र का कारवां चलता रहे
भोर का सूरज शर्मिंदा न हो
दीवार पर टंगी कैलेंडर बेमानी न लगे
क्योँकि,
जिसकी आस थी, तलाश थी
वह तो मेरा भ्रम था
उस एक भ्रम में
रेत को पानी समझ पीछा किया
उस भ्रम की कसक अभी भी है
उस की तड़प अब भी है
पर कोई आस नहीं,
कोई तलाश नहीं..।

एक दास्ताँ

ज़िन्दगी नाराज़ क्यों न हो
हमने बांधा इसे राजपथ के दायरे में
रायसीना हिल्स की ओर जाती
चौड़ी सडक़ों की परिधियों से....
फिर जिंदगी नाराज़ क्यों न हो
जाना इसे केवल
सत्ता की गलियारों में
तथाकथित रूप से
देशहित में निर्णय लेने वाले
मंत्रणागृहों की वीथियों में......
हमने ढूंढा इसे केवल
कुर्सियों की निगरानी करती
कमरों की चौखटों पर
वहां से निकलती फाइलों में
जिसमें कहते है कि
देश की तक़दीर है उकेरी
श्वेत-श्याम में है कैद
हमारा ही कथित ' स्वर्णिम' भविष्य
हमारी नजरें इससे परे नहीं झांकती
आखिर हमसे नाराज़ क्यों न हो ज़िन्दगी....।

हमने समझा ही नहीं
कि हमारी दृष्टि सीमा से परे भी
ज़िन्दगी का है एक व्यापक फलक
राजपथ से मीलों दूर
ऊबर-खाबड़ पगडंडियों पर
फैली है अलमस्त सी ज़िन्दगी
टूटे किनारों वाले पोखरे से निकलकर
आती है ज़िन्दगी भोर होते ही
खेतों-खलिहानो, दलानों, ढ़लानों पर
ऊधम मचा
पास वाली नदी में सोने चली जाती है
शाम की चादर तान ज़िन्दगी
हमसे अपरचित यह ज़िन्दगी
शामों-शहर के साथ आँखमिचौली खेलती
शर्मीली-निर्दोष सी ज़िन्दगी
जो सच्चे मायने में हमारी तक़दीर गढ़ रही होती है
हमने इसे कभी छुआ तो जरूर
पर अंक में नहीं भरा
फिर हमसे नाराज़ क्यों न हो ज़िन्दगी

कहाँ कभी हम बैठे ज़िन्दगी के साथ
कस्बे की किसी दुकान पर चाय पीने
कॉफ़ी हाउस में ही ढूंढते रहे
साथ और स्वाद का एहसास
बचपन के दायरे को पीछे क्या छोड़ा
ज़िन्दगी को भी छोड़ आये
मोहल्ले के चाचा-चाचियों के पास
जबकि वहीँ से तय होती है राजपथ की किस्मत
फिर हमसे नाराज क्यों न हो ज़िन्दगी...।

कहाँ हम हमजोली बने ज़िन्दगी की
किसी पहाड़ी ढ़लान की उतार- चढाव पर
महानगरी भेड़चाल में रमे रहे
पर नहीं सामना किया कभी
पथरीली रास्तों पर भेड़ों के झुण्ड को हांकते
गरेड़ियों के जद्दोजहद का
जो बुनते हैं हमारी ठंडी रातों की गर्म दास्तां
कहाँ हमने हाथ थामा ज़िन्दगी का
किसी समंदर के रेतीले तट पर
कच्ची मछलियों की अजीब सी खुशबू से नहायी
मछुआरों की बस्तियों की कहानी कब सुनी
जिनकी मेहनत परोसी जाती हमारी थालियों में
फिर हमसे नाराज़ क्यों न हो ज़िन्दगी....।

हम खोये से घूमते रहे राजपथ पर
खुद से बेख़बर, खबरनवीस बन कर
सत्ता के रंगमंच पर चल रहे नाटक का
उठाते रहे लुफ्त
दर्शक दीर्घा की अंतिम क़तार का हिस्सा बन
जेब में पड़ी चंद रेचगियों से बेपरवाह हम...
रंगमंच पर उछाले जा रहे कीचड़
हम तक भी आते रहे, ढ़ेर बनाते रहे
पर हम तो बेसुध
खोये से घूमते रहे राजपथ पर
तभी एक खबर आती है
कीचड़ की उस ढेर से
हमसे टकराती है और कहती है
राजपथ पर घूमना है वर्जित
यह क्या बात हुई,
इससे इतर तो ज़िन्दगी देखी नहीं
अब उसे ढूंढे कहाँ .....

उन पगडंडियों पर अलमस्त फैली
ज़िन्दगी का एहसास तो हमें भी था
पर हम तो खोये से घूमते रहे राजपथ पर
खुद से बेख़बर, खबरनवीस बन कर
न खुद की तलाश की
न ज़िन्दगी को ढूंढा
दूर से आती सत्ता की गंध की बेसुधियों में था होश कहाँ
फिर हमसे नाराज क्यों न हो ज़िन्दगी
दोष जो है विस्मृति का ..
लौट चलें उन पगडंडियों पर
शायद वही निवारण हो इस दोष का....।












क्या ज़िन्दगी है..!

वाह क्या ज़िन्दगी है....
रुई से भी लगती हल्की है

न छत है, न ज़मीं
न दर है, न दीवार
न घर है, न द्वार
न शहर है, न शाम
पर है बड़ा आराम ...
वाह क्या ज़िन्दगी है....
फूल से भी लगती हल्की है

न कुछ खोने का भय है
न कोई आस
न उम्मीदोँ का बोझ है
न कोई लड़ाई
न कोई शिकवा, न गुंजाइश
बस एक लय है, ताल है
एक सतत् प्रवाह है
वाह क्या ज़िन्दगी है...
हवा से भी लगती हल्की है

बस एक छोटी सी तिज़ोरी है
जिसमें तुम हो, वे हैं
और हैं कुछ यादें
कुछ मीठे-मीठे रिश्ते
कुछ मिठी-मिठी बातें
एक डोरी है एहसासों की
एक मोती स्वाभिमान की
बस है वही एक नन्ही तिज़ोरी
जो है मेरा गुरुर , मेरा सुकून
औ' उन सबसे अनमोल, जो नहीं हैं
वाह, क्या जिंदगी है.....।

Monday, January 5, 2015

मुझे उड़ने दो..।

बंधन में मत बाँधो...
मुझे उड़ने दो।।
तुम्हारा बंधन बहुत ही प्यारा है
मेरी भी आँखों का तारा है
पर मेरा जीवन पथ है कुछ और
उसमे रमने दो।।
बंधन में मत बाधो, मुझे उड़ने दो।।
किसी टहनी पर बसेरा था
उम्मीदों का घेरा था
उसके आने की आस थी
हर आहाट में बसी साँस थी
पर जो निकला वो आंधी था
तिनकों को बिखेर गया, बिनने दो।।
बंधन में मत बाँधो, मुझे उड़ने दो।।
मेरे अंदर कुछ चटक गया है
अपने वजूद का कोई टुकड़ा छिटक गया है
कुछ अपना सा बिछड़ गया है
मेरा स्व अब अधूरा लगता है
उस आधे को ढूंढ़ने दो।।
बंधन में मत बंधो, मुझे उड़ने दो।।
एक मुट्ठी जमीन थी, एक मुट्ठी था आसमान
यही था मेरा वितान
बस इस पात से उस पात डेरा था
पर तक़दीर की रेखाओं के लिए
तंग यह घेरा था
बहुत कुछ अनदेखा बुला रहा है
इन्द्रियों से भी परे कोई रहस्य, रीझा रहा है
इस अज्ञात के आकर्षण को, आलिंगन में भरने दो।।
बंधन में मत बांधो, मुझे उड़ने दो।।
कौन जाने कोई पूर्णता वहां, टकटकी लगाये हो
मेरे वजूद का टुकड़ा, उसकी पैरहन ओढ़े बैठा हो
कौन जाने वो वहीँ को हो निकल पड़ा
मत रोको , मुझे उस राह को चलने दो
जो है शायद, जीवन पथ मेरा।।
बंधन में मत बांधो, मुझे उड़ने दो।।
माना कि वो बंधन बहुत ही प्यारा है
मेरी भी आँखों का तारा है
पर मेरा जीवन पथ है कुछ और
उसमेँ रमने दो।।
बंधन में मत बांधो, मुझे उड़ने दो।।

जी लेने दो...

जी लेने दो दोस्त,
उसे जी लेने दो
दुनिया की प्याली में
जिन्दगी का जाम
पी लेने दो.....।
खट्टी-मीठी,  नमकीन
हर स्वाद से लबरेज़
जिंदगी, जी लेने दो....।
कल जब
किसी मोड़ पर टकराये तो
उसकी आँखों में
शिकायतों का पुलिंदा न हो....
कि मेरी मखमली पैरहन तले
वह अछूता रहा
किसी पागल बसंती बयार से
मौसम की करवटों से
सर्द हवाओं से
गर्म थपेड़ों से....।
उसकी आँखों में
मुझे भेदते प्रश्न न हो....
कि क्यों खो जाने दिया मैंने
मेरे सदाबहार में
उसके हिस्से की हरियाली
और बंजर
उसके रास्ते का समतल
और ढ़लान....।
इसलिए उसे जी लेने दो,
जी भर के
जिंदगी के हर आडम्बर
और चकाचोंध को पी लेने दो,
जी भर के.....।
कल जब
वो मुझसे मिले
तो उसकी आँखों में
न शिकायते हों, न सवाल
न झूठ का पर्दा हो
न कुछ छूट जाने की कसक
बस हों मैं और वो...।
वो तब बस मुझसे मिले
मिले उस किताब से
जिसके पन्नों को उसने
पलटा था बेतरतीब
पढ़ने की ख्वाहिश जता
वो बढ़ गया आगे
और पन्ने फड़फड़ातेे रहे....
अब वो जब भी मिले
उसकी हाथों में
बस वही एक किताब हो....
तब तक दोस्त
जी लेने दो उसे....।
तुम पूछोगे कि
कब तय है मिलने का वो पल
नहीं जानती मैं
पर कहते हैं कि
निर्णय का दिन नियत है
जब नंगी सच्चाईयां
खड़ी होती हैं आमने-सामने।।।।।

जो द्वार तुम खोल गए


जो द्वार तुम खोल गए
उसका मैं क्या करूँ
जिन हिमखंडों को तुम तपिश दे गए
उनका मैं क्या करूँ.....

हड्डियों को गलाती
कभी बर्फीली हवाएँ अंदर आती हैं
तो कभी लू के थपेड़े
झुलसा जाती हैं....
अंतस के किसी भी कोने में
न गर्माहट है, न शीतलता
मैं क्या करूँ????
जो द्वार तुम खोल गए
उसका मैं क्या करू....
कुंजी तो तुम्हारे पास है।।

एक सैलाब सा उमड़ रहा है
दरिया का तट बस डूबने को है
न जाने क्या बह जाएगा
क्या रहेगा शेष
मैं क्या करूँ????
जिन हिमखंडों को तुम तपिश दे गए
उनका मैं क्या करूँ
बंधन तो तुम्हारे पास है।।

जो द्वार तुम खोल गए।।।।

अर्थ


कहते हैं कि
हर चीज़ का कोई मतलब होता है
मेरे होने का भी, मेरे न होने का भी
कुछ भी अनर्थ नहीं होता
कुछ भी व्यर्थ नहीं होता
उसके होने का भी, न होने का भी
यह सच है..
हर चीज़ का कोई मतलब होता है
पर कभी-कभी
उस मतलब को जीना मुश्किल होता है
होने, न होने के क्षणों से गुजरना
मर्मान्तक होता है।।।।।