कहते हैं कि
हर चीज़ का कोई मतलब होता है
मेरे होने का भी, मेरे न होने का भी
कुछ भी अनर्थ नहीं होता
कुछ भी व्यर्थ नहीं होता
उसके होने का भी, न होने का भी
यह सच है..
हर चीज़ का कोई मतलब होता है
पर कभी-कभी
उस मतलब को जीना मुश्किल होता है
होने, न होने के क्षणों से गुजरना
मर्मान्तक होता है।।।।।
No comments:
Post a Comment